चिखली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
चिखली तालुका स्थित शांता बा विद्यालय कुकरी में शांता बा विद्यालय (वात्सल्य धाम) के 22 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा सरस्वती माताजी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दिनांक 27/11/2025 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लायन्स ब्लड बैंक, चिखली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री परिमलभाई परमार के मार्गदर्शन में वात्सल्य धाम परिवार के सदस्यों, स्थानीय युवाओं तथा महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता दर्शाई। सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
वात्सल्य धाम परिवार सदैव से विभिन्न सामाजिक एवं मानवीय सेवा गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। इस रक्तदान शिविर ने पुनः समाज के प्रति संस्था की सेवा-भावना और समर्पण को उजागर किया है।

