Loading...

जूनागढ़ भारती आश्रम के लघु महंत लापता, सुसाइड नोट लिखने के बाद गायब — पुलिस ने शुरू की तलाश

जूनागढ़ के भवनाथ क्षेत्र स्थित भारती आश्रम के लघु महंत 1008 महामंडलेश्वर महादेव भारतीजी शनिवार (2 नवंबर) की सुबह आश्रम से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। बताया जा रहा है कि वे तीन से अधिक पन्नों की सुसाइड नोट लिखकर आश्रम से निकले थे। आश्रम प्रबंधन ने तुरंत भवनाथ पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भवनाथ और जूनागढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने कई टीमों के साथ की खोज शुरू
भवनाथ पुलिस स्टेशन के पीआई हुम्बल ने बताया कि आश्रम के प्रबंधकों की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में महादेव भारती बापू ने अपने व्यक्तिगत मानसिक दुखों का जिक्र किया है, हालांकि इसमें किन लोगों के नाम लिखे गए हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

सुसाइड नोट में निजी पीड़ा का उल्लेख
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड नोट में निजी मनोवैज्ञानिक कारणों का उल्लेख किया गया है। यह जांच का विषय है कि किन परिस्थितियों में बापू आश्रम से निकले। फिलहाल महादेव भारती बापू की तलाश जारी है, और अचानक उनके गायब होने से आश्रम के सेवकों और अनुयायियों में चिंता का माहौल है।

Image Gallery