राजपूत व्यापार विकास मंडल इंटरनेशनल द्वारा लींबोदरा गांव, गांधीनगर में एक व्यापार विकास शिविर का आयोजन किया गया।
युवाओं, किसानों एवं विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राजपूत व्यापार विकास मंडल इंटरनेशनल द्वारा लींबोदरा गांव, गांधीनगर में एक व्यापार विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में युवाओं और किसानों को कृषि उत्पादों के मार्केटिंग, आधुनिक खेती, गाय आधारित आर्थिक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप एवं इनोवेशन प्रोग्राम, कौशल विकास, गृह उद्योग तथा लघु उद्योग को प्रोत्साहन देने संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर में माणसा, गांधीनगर, अहमदाबाद एवं पेथापुर क्षेत्र के विभिन्न व्यापार अग्रणियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने अनुभव साझा कर युवाओं और किसानों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, स्वरोजगार को बढ़ावा देना तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं और किसानों को सशक्त बनाना रहा।
स्थान: लींबोदरा गांव, गांधीनगर
फ्रॉम:
राजपूत व्यापार विकास मंडल इंटरनेशनल
ली विरल सिंह रावल
???? 98985 92794

