धारी के आंबरडी–भरड मार्ग पर ₹13 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का खातमुहूर्त संपन्न
धारी तालुका के आंबरडी से भरड गांव को जोड़ने वाले तथा वर्षों से किसानों की लंबित समस्या का समाधान करने वाले शेत्रुंजी नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य का खातमुहूर्त क्षेत्र के विधायक श्री जे.वी. काकडिया के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह पुल विधायक श्री जे.वी. काकडिया के सतत प्रयासों से स्वीकृत हुआ है और इसका निर्माण लगभग ₹13 करोड़ की अनुमानित लागत से किया जाएगा।
इस पुल के निर्माण से आंबरडी–भरड क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के विकास को नई गति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर दानेवधाम स्थान के लघुमहंत महावीरबापु, तालुका भाजपा अध्यक्ष मृगेशभाई कोटडिया, तालुका पंचायत अध्यक्ष घनश्यामभाई हीरपरा, जिला पंचायत सदस्य खोडाभाई भुवा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य भूपतभाई वाला, तालुका भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जीतुभाई जोशी, महामंत्री मुकेशभाई रूपारेलिया, तालुका भाजपा उपाध्यक्ष उमेशभाई धाधल, आंबरडी–भरड के सरपंच प्रतिनिधि चंद्रेशभाई मधुभाई बोरिचा, उपसरपंच श्यामजीभाई खाणिया, युवा नेता अश्विनभाई बांभणिया, सहित गांव के अग्रणी नागरिक, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

