परजाऊ, कच्छ – श्री सदगुरु भगवान वाल रामजी के शताब्दी प्रागट्य महोत्सव के पावन अवसर पर, श्री भानुशाली परजाऊ मित्र मंडल ट्रस्ट, श्री परजाऊ भानुशाली महाजन एवं श्री 36 समाज परजाऊ द्वारा श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दि
इस धार्मिक अनुष्ठान का वाचन एवं सत्संग परम पूज्य आचार्यश्री रणछोड़दास दादा के पवित्र मुखारविंद से होगा। श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ की पवित्र पोथियों की संख्या 319 है, जो सभी श्रद्धालु दाताओं के सहयोग से व्यवस्था की गई है।
आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धूमधामपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य दाताओं एवं आयोजकों – मुकेशभाई भानुशाली, शंभूराम भानुशाली, प्रवीणभाई भानुशाली, विश्रामभाई, नरेशभाई, लाखुभा जाडेजा, महेंद्रसिंह जाडेजा, नटुभा जाडेजा, महेपतसिंह जाडेजा, जयदीपसिंह जाडेजा एवं श्यामतसिंह जाडेजा – ने बताया कि यह आयोजन भक्ति, ज्ञान और सद्भावना का संदेश समर्पित करेगा।
इस पावन अवसर पर वापी, वलसाड़, मुंबई, नवसारी, सूरत, जामनगर, राजकोट सहित आसपास के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में भक्तजन उत्साहपूर्वक उपस्थित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रातः एवं सायं प्रसाद की भी व्यापक व्यवस्था की गई है।
यह भागवत ज्ञान यज्ञ जीवन में धर्म, अध्यात्म एवं सदाचार के मार्ग को प्रशस्त करने वाला होगा और समाज में एकता एवं संस्कारों की जागृति का संदेश देगा।
स्टोरी: रमेशभाई भानुशाली, नलिया, अबडासा, कच्छ

