भानुशाली समाज कच्छ का गौरव बढ़ाने वाली उपलब्धि
राज शीतल विनोद भानुशाली ने गुजरात स्टेट लेवल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैनल–1 और लेवल–2 दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 23/11/2025 को आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज ने 300 से अधिक प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया और अपने दादा-दादी, परिवार तथा समस्त भानुशाली समाज का नाम रोशन किया।
पिछले वर्ष कच्छ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें समाज के प्रिय सांसद द्वारा सम्मानित किया गया था तथा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि वे 2025 की गुजरात प्रतियोगिता में अवश्य शामिल होंगे। इसी प्रेरणा से भानुशाली देश महाजन, राता ताड़व के वरिष्ठ नेताओं व कम्युनिटी लीडर्स ने राज को आशीर्वाद देकर उनका हौसला बढ़ाया।
राज शीतल विनोद भानुशाली की यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का उज्ज्वल उदाहरण है। उनकी उपलब्धि न केवल कच्छ बल्कि पूरे गुजरात के लिए गर्व का विषय है।
रमेशभाई भानुशाली, नलिया

