Loading...

सुरेन्द्रनगर में ए.सी.बी. की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया हेड क्लर्क

सुरेन्द्रनगर ::
ए.सी.बी. ने दिनांक 19/12/2025 को जिला होमगार्ड कार्यालय, सुरेन्द्रनगर में ट्रैप लगाकर विजयभाई सोमाभाई परमार (हेड क्लर्क, वर्ग-3) को ₹3,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता एक जागरूक नागरिक है। आरोपी ने अंबाजी मेले के दौरान डबल शिफ्ट में ड्यूटी करने के बदले मिले मानदेय ₹3,178/- में से ₹3,000/- रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई।

ट्रैप के दौरान आरोपी ने अवैध रिश्वत स्वीकार की, जिसे मौके पर ही बरामद कर लिया गया। आरोपी द्वारा लोकसेवक पद का दुरुपयोग कर भ्रष्ट आचरण किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।

ट्रैपिंग अधिकारी:
श्री एम.डी. पटेल, पुलिस इंस्पेक्टर, ए.सी.बी. सुरेन्द्रनगर

सुपरविजन:
श्री के.एच. गोहिल, प्रभारी सहायक निदेशक, ए.सी.बी. राजकोट