Loading...

गांधीनगर महिला संगठन के अग्रणियों को राजपूत इतिहास की पुस्तकें भेंट

गांधीनगर :::
गांधीनगर के सेक्टर-12 स्थित गांधीनगर राजपूत समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांधीनगर महिला संगठन की अग्रणियों को राजपूत इतिहास की पुस्तकें भेंट कर उसकी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना रहा।

इस अवसर पर पूर्व आईपीएस श्री एस.जी. भाटी साहेब (अध्यक्ष, गांधीनगर राजपूत समाज), श्री धर्मेंद्रसिंह (पूर्व कलेक्टर) सहित पिथापुर, रणासन, अलुवा, पिंडायडा-वरोडा, माणसा आदि क्षेत्रों के अधिकारी, समाज के प्रोफेसर, शिक्षक, ट्रस्टी, युवा अग्रणी, महिला अग्रणियां, व्यापारी तथा विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, ट्रस्टी एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राजपूत इतिहास के संरक्षण एवं नई पीढ़ी तक इसे पहुँचाने हेतु पुस्तक पठन एवं प्रोत्साहन पर विशेष जोर दिया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन राजपूत पुस्तक प्रोत्साहन संस्थान द्वारा किया गया।

संपर्क:
राजपूत पुस्तक प्रोत्साहन संस्थान
मो. 9898592794
वेबसाइट: www.rvvm.in

— ली. विरल सिंह रावल



Image Gallery