Loading...

माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के करकमलों से राज्य सरकार के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘आत्मनिर्भर भारत, हमारा गौरव – वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित वर्ष 2026 के कैलेंडर का अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की।

इस कैलेंडर में गुजरात की औद्योगिक शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया गया है। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर, रासायनिक उद्योग, फार्मा सेक्टर, सिरेमिक उद्योग, सेमीकंडक्टर, डायमंड जैसे प्रमुख उद्योगों के साथ-साथ पाटन की पटोला, कच्छ की हस्तकला, पिथोरा चित्रकला, बांधणी, रोगन चित्रकला तथा अकीक कारीगरी जैसी गुजरात की विशिष्ट कलाओं को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया है।

यह कैलेंडर ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को सुदृढ़ करते हुए राज्य के आर्थिक विकास और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करता है।

रिपोर्ट : अतुल परमार


Image Gallery