Loading...

शहरी विकास वर्ष–2025 के तहत अहमदाबाद में भव्य कार्यक्रम; राज्य की नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं को एक ही मंच से ₹2800 करोड़ के चेक वितरित

अहमदाबाद :::
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने उप मुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी, शहरी विकास मंत्री, शहरी विकास राज्य मंत्री सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शहरी विकास वर्ष–2025 के अवसर पर अहमदाबाद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्य की नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं को एक साथ एक ही मंच से कुल ₹2800 करोड़ की राशि के चेक विभिन्न समग्र विकास कार्यों हेतु प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा कि स्मार्ट सिटीज़ मिशन के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ किए गए “सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन (CITIIS)” कार्यक्रम में गुजरात देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिससे शहरी क्षेत्रों के सतत एवं आधुनिक विकास को गति मिली है।

उप मुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा गुजरात से शुरू किया गया विकास का मार्ग आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुका है और वही विकास मॉडल अब राष्ट्रव्यापी रूप से अपनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में हो रहे समग्र विकास कार्यों की झलक प्रस्तुत करने वाली विशेष फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं के पदाधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Image Gallery