Loading...

गुजरात में मतदाता सूची के विशेष गहन सुधार अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। गणना का चरण 11 दिसंबर तक संचालित रहेगा और 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री हरीत शुक्ला के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में CEO श्री हरीत शुक्ला ने उपस्थित प्रतिनिधियों को SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) की कार्य प्रगति और अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया।

CEO श्री ने बताया कि अब तक 82.85% से अधिक गणना फॉर्म्स का डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। डिजिटाइजेशन का कार्य लगातार गति पकड़ रहा है और हर घंटे प्रगति का आंकड़ा बढ़ रहा है। विशेष रूप से दूरदराज तथा आदिवासी क्षेत्रों वाले जिले इस कार्य में अग्रणी रहे हैं।


Image Gallery