विश्वविख्यात खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ – अमूल डेयरी के चेयरमैन पद पर श्री साबेसिंह परमार तथा वाइस चेयरमैन पद पर श्री विजयभाई पटेल का सर्वसम्मति से चयन होने के अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर खेड़ा जिला प्रमुख श्रीमती नयनाबेन पटेल, गुजरात प्रदेश सहकार सेल के कन्वीनर श्री बीपिनभाई पटेल (गोता), आणंद जिला प्रमुख श्री संजयभाई, अमूल डेयरी के निदेशकगण, विभिन्न विधायकगण तथा पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आशा व्यक्त की कि चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में अमूल डेयरी और अधिक प्रगति करेगी तथा सहकार क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

