गुजरात सारस्वत सम्मान 2026: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों का सम्मान
शिक्षकों को सम्मानित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नॉलेज वैली फाउंडेशन द्वारा “गुजरात सारस्वत सम्मान 2026” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पालनपुर स्थित द स्कूल ऑफ साइंस में राज्य स्तरीय विशेष सम्मान समारोह का आयोजन नॉलेज वैली फाउंडेशन के संस्थापक श्री अपूर्वभाई गुर्जर द्वारा किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के नेक उद्देश्य से नॉलेज वैली फाउंडेशन और द स्कूल ऑफ साइंस द्वारा आयोजित गुजरात सारस्वत सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा एवं समाज क्षेत्र में नवाचारी दृष्टिकोण के साथ समर्पण भाव से कार्य कर रहे उत्कृष्ट शिक्षकों और व्यक्तियों को उनके कार्यों की सराहना स्वरूप शील्ड, मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे की प्रभावशीलता, आनंददायक शिक्षा, अनुभव आधारित शिक्षा तथा मूल्यों के क्रियान्वयन में योगदान के लिए राज्य के 15,000 शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सम्मानित करने के लक्ष्य के प्रथम चरण में 2525 शिक्षकों का चयन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में पालनपुर के विधायक श्री अनिकेतभाई ठाकोर, मा. राजकुंवरबा, प.पू.म. चिनुभारती महाराज, म. दोलतपुरी गोस्वामी, श्री 1008 रामेश्वरानंदगिरी, संजयभाई दवे, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. एस.डी. जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 2525 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें इडर तालुका के श्री चेतनकुमार दामोदरदास रावल को भी “गुजरात सारस्वत सम्मान 2026” से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में इडर तालुका के चेतनकुमार दामोदरदास रावल का नाम भी शामिल है, जिन्हें “गुजरात सारस्वत सम्मान – 2026” का गौरव प्राप्त हुआ।
शिक्षक ज्ञान का सृजनकर्ता होता है। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इनमें गांधीजी के पदचिन्हों पर – डॉ. पुरुषोत्तमभाई देसाई, विमर्श तथा सूचना का संरक्षण और रिपोर्ट लेखन – डॉ. रणछोड़भाई रबारी, शिक्षा में श्री राम शर्मा आचार्य के विचार – डॉ. संगीता पटेल, दादीमा उवाच – आप और आपका स्वास्थ्य – डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, जोड़कणां – भूलकाओं की दुनिया – पन्ना भगिनी, फागणियो फुल्यो पानमना कांठे – नटवरसिंहजी चौहान, पालनो पमराट – नरवतसिंह राठवा, जीवन ज्योत – गणपतभाई नाई द्वारा लिखित एवं संपादित पुस्तकों का विमोचन किया गया।
गुजरात सारस्वत सम्मान कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात नॉलेज वैली फाउंडेशन के संस्थापक अपूर्वभाई गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षकों का यह सम्मान केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
रिपोर्टर: हर्ष सोनी

