Loading...

ठाणे-ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत की खबर:5 घायल, सभी ट्रेन के गेट पर बैठे थे

ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह लोकल ट्रेन से 9 यात्री नीचे गिर गए। इनमें 8 पुरुष, 1 महिला शामिल हैं। इनमें से 4 की मौत होने की खबर है। 5 घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी ट्रेन के गेट पर बैठे थे।

घटना सुबह 9:30 बजे कसारा-CSMT लोकल ट्रेन की है। सुबह ऑफिस जाने के समय भीड़ ज्यादा होने से यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

रेलवे प्रशासन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। हादसे की जांच शुरू हो गई है। मामले के चलते लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

रेलवे अधिकारी बोले- दो ट्रेनों के यात्रियों ने एक-दूसरे को टक्कर मारी

मुंब्रा रेलवे हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, 'यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और सीएसएमटी की ओर जा रही एक अन्य ट्रेन के यात्रियों ने फुटबोर्ड पर यात्रा करते हुए एक-दूसरे को टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग गिर गए।'


Image Gallery