Loading...

नित्य शिव निरंजन देव गुफा में चल रही सनातनी चातुर्मास महोत्सव के अंतर्गत आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई। मंडप श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया, जिससे स्थान कम पड़ गया। मेवाड़ के राष्ट्रीय महाकाल सेना

कथावाचक ने अपने प्रवचन में बताया कि नित्य शिव नाम का स्मरण और महादेव की पूजा करने से जीवन का कल्याण होता है तथा आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पश्चिम कच्छ दशनाम गोस्वामी समाज के सहयोग से आयोजित इस कथा में जिले और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। आयोजन व्यवस्थाएं दिगंबर अशोक भारतीजी महाराज के मार्गदर्शन में नित्य शिव निरंजन देव गुफा समिति के सेवकों द्वारा संपन्न की जा रही हैं। साथ ही यहां पहली बार आयोजित मां बगलामुखी यज्ञ के दर्शन का भी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।

स्थान: वर्मानगर, लेखपद तालुका

लेखपद तालुका के वर्मानगर में छठ पूजा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यहां गुजरात से बाहर के राज्यों के लोग निवास करते हैं, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ छठ पूजा में शामिल हुए।

छठ पूजा सूर्य देव और प्रकृति की संयुक्त उपासना का पर्व है। प्रातःकालीन सूर्य की प्रथम किरण और सायंकालीन अंतिम किरण को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। यह पर्व धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया, जिसमें वर्मानगर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Image Gallery